अर्जुनी पुलिस ने आरोपी को कोंडागांव से धर दबोचा
भूपेंद्र साहू
धमतरी।23
अगस्त को मिथलेश ध्रुव द्वारा नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले
गया था,जिस पर थाना अर्जुनी में धारा 363 कायम कर विवेचना में लेकर
पीड़िता का पता तलाश किया जा रहा था।इस बीच खबर मिली किआरोपी के फरसगांव
जिला कोंडागांव क्षेत्र में है।उप निरीक्षक रमेश साहू के साथ महिला आरक्षक
कमला सिन्हा आरक्षण भूषण बांदे की टीम बनाकर रवाना किया गया।
जिसे
ग्राम पैसरा फरसगांव जिला कोंडागांव मैं पता तलाश कर रात्रि करीब 8 बजे
पुलिस द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार जगह पर रेड किया गया ।
आरोपी द्वारा
पुलिस को देखकर जंगल में पीड़िता को ले जाकर छुप गया। जिसे टॉर्च एवं
मोबाइल की रोशनी से आसपास तलाश किया गया ।जंगल में पेड़ के नीचे आरोपी
मिथिलेश ध्रुव पीड़िता के साथ मिला ।जिसे साथ लाकर आरोपी को गिरफ्तार कर
थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा धारा 363,366,376 भादवि.एवं पाक्सो एक्ट की
धारा 4 ,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में सायबर तकनीकी सेल के आर.धीरज डडसेना , आर.कमल जोशी का भी
योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें