6 वर्ष का बालक पहुंच गया था ग्राम तरसीवा
Bhupendra Sahu
धमतरी।अर्जुनी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरसिंवा में घूम रहे एक 6 वर्षीय बालक को
पुलिस ने उनके परिजनों से मिला दिया है ।बताया गया कि रविवार को तरसिवा के
उपसरपंच भुनेश्वर सिन्हा ने अर्जुनी पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में एक
6 वर्ष का बालक घूम रहा है और कहीं अज्ञात जगह का मालूम पड़ता है ।
थाना
प्रभारी कोमल सिंह नेताम और उप निरीक्षक रमेश साहू के मार्गदर्शन में स्टाफ
को भेजकर बच्चे को जब थाना लाया गया तो उसने अपना नाम कोहिनूर और पिता का
नाम बनारस ध्रुव निवासी अभनपुर में अस्पताल के पास बताया। जब उनके परिजनों
से संपर्क ही गई तो तस्दीक होने पर परिजनों से बच्चे को मिला दिया गया।
बच्चा सुबह से निकला हुआ था और थोड़ी तबीयत भी खराब लग रही थी अर्जुनी
पुलिस ने खाना खिलाकर नए कपड़े पहना कर उसे दवाइयां भी उपलब्ध कराया ।
एक टिप्पणी भेजें