होटल लॉज में रुकने वालों का डाटा होगा ऑनलाइन



एसपी ने ली होटल, लॉज संचालकों की मीटिंग 

धमतरी।पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने होटल लॉज संचालकों की मीटिंग ली । जिसमें पुणे से आये एण्टेलाप  सीवीआईआरएमएस टीम के कैलाश राजपूत एवं महेंद्र उपाध्याय ने (सीवीआईआरएमएस) सिटी विजिटर इनफार्मेशन एंड रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी दी ।
 
पुलिस मुख्यालय द्वारा सीवीआईआरएमएस को छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में प्रयोग के तौर पर लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं ।जिसमें बिलासपुर, बलौदाबाजार एवं धमतरी जिले को शामिल किया गया है।
यह एक ऐसा सिस्टम है जिससे बाहर से आने वाले विजीटरों की पूरी डाटा होटल लॉज संचालकों के माध्यम से आनलाईन कलेक्ट कर सीधे पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करा दी जाएगी ।जिससे यदि कोई   व्यक्ति रुकता है,तो उनके बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
 
इस मीटिंग एएसपी मनीषा ठाकुर,डीएसपी अरुण जोशी थाना प्रभारी धमतरी,अर्जुनी, नगरी, एवं अन्य थाने से अधिकारी सहितधमतरी जिले के सभी होटल,लॉज संचालक उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने