ब्लास्ट में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत
कांकेर। नक्सलियों की नापाक हरकतएक बार फिर देखने को मिला है. आईईडी ब्लास्ट कर एक डीजल टैंकर को नक्सलियों ने उड़ा दिया है. ब्लास्ट में ड्राइवर सहित 3 कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई ।
घटना ताडोकी थाना क्षेत्र के तुमापाल में हुई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो रही है.
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने रावघाट रेलवे लाइन परियोजना में सीओबी तुमपाल और सीओबी कोसोरंडा के बीच एसएसबी सुरक्षा लाइन को बाधित करते हुए एक तेल टैंकर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने तुमापाल के बीच रावघाट रेलवे लाइन परियोजना में लगे वाहन आगजनी भी की. मृतकों में राकेश कोड़ोपी चालक, दुनेश्वर सिंह परिचालक, अजय कुमार सलाम सहयोगी शामिल है. घटना के बाद कांकेर एसपी अतिरिक्त बल के साथ खुद घटना स्थल पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें