बोरियाकला में भव्य मंगल भवन का निर्माण किया जाएगा- भूपेश
रायपुर, 21 सितम्बर। जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने आज रायपुर के निकट बोरियाकला में नवग्रह वाटिका और नक्षत्र वाटिका का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक श्री सत्यानारायण शर्मा नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे और सहित श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने का एकमात्र माध्यम वृक्ष हैं। आज हर जगह वृक्ष लगाने और पर्यावरण बचाने की बात की जा रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगभग 10 एकड़ में विकसित की जा रही नक्षत्र वाटिका और ग्रह नक्षत्र वाटिका से पूरे देश को पेड़-पौधों के महत्व और पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता के संबंध में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्षों से पर्यावरण की शुद्धि होती है। देश में जल मलीन हो गया है, इसलिए आज लोगों ने बोतल का पानी पीना शुरू कर दिया है। हो सकता है आने वाले समय में पानी की बोतल के जैसे ही लोगों को आक्सीजन सिलेंडर लेने की जरूरत पड़े। भारतीय संस्कृति, धर्म और अध्यात्म में पौधों में जीवन माना गया है, भारतीय वैज्ञानिकों ने भी यह साबित किया है। हमारी गौरवशाली संस्कृति में वृक्षों को देव तुल्य मानकर पूजा जाता है। वृक्षोें में पानी डालने से ग्रहों की शांति होती है। उन्होंनंे राज्य सरकार की ’नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’ योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने घुरवा यानी घुरे-कचड़े से जैविक खाद बनाने की योजना प्रारंभ की है। जो शुद्ध अनाज और सब्जियों की पैदावार के लिए आज अति-आवश्यक हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस वाटिका में 27 नक्षत्रों और नवग्रहों से जुड़े पौधे वैज्ञानिक पद्धति से रोपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ पर है और आगे भी बना रहेगा। जगदगुरू जब भी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आते है तो बोरियाकला अवश्य आते है। आज उनके हाथों से वाटिका विकसित करने के पुनीत कार्य की शुरूआत हुई है। संतो के दर्शन का सौभाग्य आज हम सबको मिला है उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बोरियाकला में भव्य मंगल भवन निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की।
लगभग 10 एकड़ में विकसित की जाने वाली इस नक्षत्र वाटिका और नवग्रह वाटिका में भारतीय ज्योतिष शास्त्र और आयुर्वेद में विभिन्न नवग्रहों और नक्षत्रों से सम्बद्ध वृक्षों के पौधे रोपे जाएंगे। वन विभाग द्वारा भव्य वाटिका विकसित की जाएगी। इस वाटिका में लोगों के लिए योग और प्राणायाम की व्यवस्था ही जाएगी।
नवग्रह वाटिका में ग्रहों के अनुसार पौधे रोपे जाएंगे, जो इस प्रकार होंगे - सूर्य-मदार, चन्द्र-पलास, मंगल-खैर, बुध-अपामार्ग, बृहस्पति-पीपल, शुक्र-गूलर, शनि-शमी, राहु-दूब, केतु-कुश।
इसी प्रकार नक्षत्र वाटिका में नक्षत्रों के अनुसार इस प्रकार पौधे लगाए जाएंगे- अश्विनी-कुचिला, भरणी-आँवला, कृतिका-गूलर, रोहिणी-जामुन, मृगशिरा-खैर, आद्रा-काला तेंदू, पुनर्वसु-बांस, पुष्य-पीपल, आश्लेषा-नागकेसर, मघा-बरगद, पू. फाल्गुनी-ढाक, उ. फाल्गुनी-पाकड़, हस्त-रीठा, चित्रा-बेल, स्वाती-अर्जुन, विशाखा-कटाई, अनुराधा-मौलश्री, ज्येष्ठा-चीड़, मूला-साल, पर्वाषाढ़ा-जलवेतस, उत्तराषाढ़ा-कटलहल, श्रवण-मदार, धनिष्ठा-शमी, शतभिषक-कदम्ब, पू. भाद्रपद-आम, उ. भाद्रपद-नीम, रेवती-महुआ।
इस अवसर पर श्री सुबुद्धानंद महाराज, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, बोरियाकला की सरपंच श्रीमती पूर्णिमा साहू, उप सरपंच श्री भागीरथी पाण्डेय और प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें