पेट्रोल पंप में सीसी कैमरा आवश्य लगाएं, रात में ज्यादा कैश ज्यादा न रखे



धमतरी पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालकों को सुरक्षा संबंधी दिए  निर्देश

बेमेतरा की घटना के बाद धमतरी में भी अलर्ट 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी। पिछले दिनों अन्य जिलों में  पेट्रोल पंप में लूट की घटना को देखते हुए धमतरी में भी  संचालकों की बैठक लेकर उन्हें अलर्ट किया गया ।पुलिस अधीक्षक धमतरी निर्देशन  में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में एसडीओपी कार्यालय कुरुद ,थाना धमतरी ,थाना नगरी द्वारा पेट्रोल पंपों में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे पेट्रोल पंप संचालकों की में मीटिंग ली गई।जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए-पेट्रोल पंप में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाएं एवं उनकी गुणवत्ता को ध्यान रखें,फायर स्टि्विंगेशर ,फायर रोधक उपकरणों की उपलब्धता,पम्प में अगर कोई संदेही व्यक्ति नजर आता हो तो सूचना पुलिस को दे,बाइकर्स जो मुह में स्कार्फ़ लगाकर पम्प में आते है उनको मना करें।
 
सभी पेट्रोल पंप में सी सी टीव्ही कैमरे आवश्यक रूप से लगावे ,अगर लगा है तो चेक कर लें, बैकअप कम से कम 15 दिन का रखे।रात में  पम्प में अधिक कैश न रखें।पुलिस व अन्य इमरजेंसी नंबर को पम्प में डिस्प्ले करके रखे ,ताकि जरूरत पड़ने पर मदद ली जा सके। काम करने वाले कर्मचारियों का वरीफिकेशन एवम समय पर सुरक्षा संबंधी हिदायत देना। अधिक से अधिक कैश लेस ट्रांसिक्शन को बढ़ावा देना।लगातार बैंक की छुट्टियां होने पर विशेष सतर्कता रखना ।सायरन आदि का प्रयोग करने संबंधी हिदायत दी गयी ।
साथ ही थाना प्रभारी को रात्रि गश्त के दौरान पेट्रोलपंप चेक करने की हिदायत भी दी गयी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने