19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
धमतरी, 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल
परिसर में हुआ। 24 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिता के अधिकांश खेलों में
मेजबान रायपुर जोन का दबदबा कायम रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर
सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव उपस्थित रहीं, जबकि समापन समारोह की
अध्यक्षता धमतरी विधायक शरंजना साहू ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप
में महापौर अर्चना चैबे, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू,
सदस्य नीशु चंद्राकर, कविता बाबर, जनपद पंचायत धमतरी की
अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा,पूर्व
विधायक धमतरी हर्षद मेहता कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, मंच पर मौजूद थे।स्थानीय शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाववधान में 24 सितम्बर से आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ. ध्रुव ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार या जीत से किसी के हुनर का पैमाना नहीं आंका जा सकता। पूरी शिद्दत और लगन से खिलाड़ियों के द्वारा की गई मेहनत आज नहीं तो कल सकारात्मक एवं सार्थक परिणाम अवश्य देगी। विधायक श्रीमती साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोशिश करने वालों को कामयाबी निश्चित तौर पर मिलती है और जिन्हें सफलता नहीं मिली, वे अपनी कमियों को दूर करते हुए दुगनी इच्छाशक्ति से प्रयास करें। महापौर श्रीमती चैबे ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के संयमित एवं अनुशासित खेल प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के., जिला शिक्षा अधिकारी टी.के.साहू सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुश्ती, रोप स्किपिंग, ड्राॅप रो-बाॅल तथा सुपर सेवन क्रिकेट खेलों में प्रदेश भर के 11 जोन के 1263 खिलाड़ियों ने शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन किया, जिसमें मेजबान रायपुर जोन के अलावा बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, जांजगीर-चांपा, कोण्डागांव, कोरिया, कबीरधाम, राजनांदगांव तथा सरगुजा जोन के खिलाड़ी शामिल थे। यहां आयोजित ज्यादातर खेलों में मेजबान रायपुर जोन विजयी रहा। फ्री स्टाइल कुश्ती बालक 14 वर्ष में प्रथम स्थान पर रायपुर जोन, द्वितीय बिलासपुर तथा तृतीय स्थान पर कोण्डागांव जोन रहा। इसी खेल में बालक 17 वर्ष में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग तथा तृतीय जांजगीर-चांपा जोन के खिलाड़ी रहे। बालक 19 वर्ष में रायपुर जोन पहले स्थान पर, दूसरा दुर्ग और तीसरा स्थान कबीरधाम जोन ने प्राप्त किया। इसी तरह फ्री स्टाइल कुश्ती बालिका 14 वर्ष में प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग, तृतीय जांजगीर, बालिका 17 वर्ष में प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय सरगुजा और तृतीय जांजगीर-चांपा जोन रहे। बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्ग, द्वितीय रायपुर और तृतीय स्थान पर बस्तर जोन ने जीत हासिल की।
कुश्ती ग्रीको रोमन खेल में बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से दुर्ग एवं बिलासपुर जोन तथा तृतीय स्थान पर जांजगीर-चांपा जोन रहा। बालक 19 वर्ष में प्रथम रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग और तृतीय बिलासपुर विजयी घोषित किए गए। रोपस्कीपिंग खेल में बालक 14 वर्ष में प्रथम राजनांदगांव, द्वितीय दुर्ग एवं तृतीय बिलासपुर जोन रहा। बालक 17 वर्ष में पहले स्थान पर राजनांदगांव, दूसरे स्थान पर दुर्ग तथा तीसरे स्थान पर बिलासपुर रहा, जबकि बालक 19 वर्ष में प्रथम राजनांदगांव, द्वितीय संयुक्त रूप से रायपुर एवं बिलासपुर तथा तीसरे स्थान पर दुर्ग जोन विजयी रहे। इसी खेल में बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर और तृतीय राजनांदगांव जोन रहा। इसी तरह बालिका 17 वर्ष में प्रथम राजनांदगांव, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय दुर्ग जोन रहे। इसके अलावा बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में पहले स्थान पर राजनांदगांव, दूसरे स्थान पर बिलासपुर और तीसरे स्थान पर रायपुर जोन रहा।
ड्राॅप रो-बाॅल ओवरआॅल खेलों में बालक 17 वर्ष में प्रथम स्थान पर कबीरधाम, द्वितीय दुर्ग और तृतीय स्थान पर कोरिया जोन रहा। बालक 19 वर्ष में प्रथम स्थान पर कबीरधाम, द्वितीय रायपुर तथा तृतीय स्थान पर जांजगीर-चांपा जिला रहा। बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर कबीरधाम जोन, द्वितीय दुर्ग, तृतीय कोरिया विजयी रहे। बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर कबीरधाम, द्वितीय सरगुजा और तृतीय स्थान पर रायपुर जोन रहा। इसी तरह सुपर सेवन क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान पर बिलासपुर जोन और तृतीय स्थान पर रायपुर जोन रहा। इसी खेल में बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में पहले स्थान पर रायपुर जोन, दूसरे स्थान पर कबीरधाम तथा जांजगीर-चांपा जोन विजयी घोषित किए गए। इस तरह अधिकांश खेलों में रायपुर जोन ने अपना दबदबा कायम रखा।
एक टिप्पणी भेजें