मगरलोड थाना क्षेत्र के मोहंदी के पास की घटना
पवन निषाद मगरलोड
आज सुबह ग्राम मोहदी छिपली मार्ग पर नहर में फल विक्रेता की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से आसपास के गांव मे सनसनी फैल गई । ईश्वर निषाद मूलतः ग्राम कस( गरियाबंद) निवासी है।वह अपने ससुराल मेघा में 8 से 10 वर्ष से रहकर फल दुकान चलता था ।परिजनों ने बताया कि ईश्वर निषाद आज सुबह लगभग 6 बजे घर से निकला था लेकिन कहा जा रहा है नहीं बताया ।
राहगीरों ने सुबह 9 बजे मृतक को नहर पास बैठे देखा था . थोड़ी देर बाद उनकी लाश नहर पानी मे तैरते देखा गया । मृतक शराब पीने का आदि था ।आशंका है कि ज्यादा शराब पीने के कारण नहर पार में बैठे अपना संतुलन नही बना पाया और नहर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलकर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाई के बाद शव को पीएम लिये भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें