किसी के सपने टूटे तो किसी की निकल पड़ी
भूपेंद्र साहू
धमतरी।नगर पालिक निगम धमतरी के दूसरे कार्यकाल के लिए महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है यानिअब की बार अन्य पिछड़ा वर्ग से महापौर चुना जाएगा ।इस वर्ग से महिला या पुरुष दोनों उम्मीदवार हो सकते हैं। आरक्षण की जानकारी मिलते ही अन्य पिछड़ा वर्ग के संभावित दावेदार सक्रिय हो गए हैं इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी संगठन भी अब सक्रियता दिखाई देने लगी है ।135 साल पुराने नगर पालिका परिषद,नगर निगम गया था जिसका वर्तमान में पहला कार्यकाल है ।इसमें महिला होने से भाजपा ने अर्चना चौबे को और कांग्रेस ने सरिता दोशी को उम्मीदवार बनाया था जिसमे भाजपा की जीत हुई थी।लेकिन अबकी बार भाजपा के अलावा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जी बसपा और कुछ निर्दलीय भी किस्मत आजमा सकते हैं इस बारे में अभी कोई सामने नहीं आये है ।
इनकी हो सकती है दावेदारी
भाजपा में पिछड़ा वर्ग से दावेदारों की लंबी सूची दिखाई दे रही है प्रारंभिक नाम सामने आ रहे हैं उसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ एन पी गुप्ता वर्तमान पार्षद सरिता यादव भाजपा के मंत्री विजय साहू पार्षद अशोक सिन्हा सहित कुछ अन्य पार्षदों के भी नाम आ रहे हैं ।कांग्रेस की बात करें तो जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी जिला महामंत्री विजय देवांगन निखिलेश देवान सहित कुछ महिलाएं भी सामने आ सकती है ।इस संबंध भाजपा के जिलाध्यक्ष राम रोहरा का कहना है कि दावेदारों की लंबी लिस्ट है जो चुनाव लड़ने की इच्छुक होंगे वे पार्टी में अपना दावा पेश करेंगे और इस संबंध में पार्टी आलाकमान निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम में भाजपा की जीत होगी ।इस संबंध में काग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी का कहना है कि वह खुद महापौर पद के दावेदारी नहीं करेंगे ।जो ऊर्जावान सक्रिय होंगे पार्टी उन पर विचार करेगी ।पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी उसके लिए संगठन मेहनत करेगा।
नगर पंचायत सभी अनारक्षित
नगर निगम धमतरी के बाद जिले के नगर पंचायत के आरक्षण की भी घोषणा कर दी गई ।सभी जगह अनारक्षित किए गए ।जिसमें से नगरी और भखारा में अनारक्षित महिला दिया गया है
एक टिप्पणी भेजें