VDO-यह क्या माजरा: एटीएम में इंसान की जगह.....


शहर के एटीएम का है बुरा हाल,घुसने लगे जानवर 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी।इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर के एटीएम का क्या हाल है लोगों की सुविधाओं के लिए पैसा निकालने बैंक द्वारा एटीएम खोला गया है ।जिसमें से लोग अपनी सुविधानुसार 24 घंटे में कभी भी एटीएम जाकर पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन जब इस एटीएम के अंदर जानवर हो तो कैसे घुस पाएंगे यह एक बड़ा सवाल है। बैंक में लंबी लंबी लाइन से निजात पाने के लिए लोग एटीएम का सहारा लेते हैं ।शहर में लगभग 30 निजी और राष्ट्रीय कृत बैंक है जिनके एटीएम भी हैं सबसे ज्यादा स्टेट बैंक के द्वारा एटीएम मुहैया कराई गई है ,लेकिन सभी बैंकों के एटीएम का हाल बुरा है ।गार्ड तो रखना ही बंद कर दिया गया ।गंदगी का आलम रहता है,

 अब तो हद ही हो गई जब एटीएम के अंदर जानवर बैठे मिलते हैं। पीडी नाला के पास के एसबीआई एटीएम में बदबूदार कुत्ता बैठा रहता है जिससे लोग अंदर घुसने के लिए डरते हैं ।वही बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक में रविवार की रात जानवरों का जमावड़ा देखा गया ।जिसकी वजह से लोग अंदर जाने के लिए डर रहे थे ।यह जानवर एटीएम को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं । बैंक द्वारा ग्राहकों से बकायदा सालाना चार्ज भी लिया जाता है।

बैंक की प्राथमिकता यह है कि एटीएम साफ सुथरा हो,एसी चालू हो। जानवरों के घुसने की शिकायत अब तक उन्हें नहीं मिली है यदि ऐसी बात है तो संबंधित बैंक से बात करेंगे।-अमित रंजन लीड बैंक मैनेजर धमतरी
                                                                                             

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने