पुलिस की बड़ी सफलता: धरा गया खूंखार नक्सली





 कट्टीगांव और खालसाबुड़रा  जंगल से बोरई पुलिस ने दबोचा 



धमतरी। नक्सल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान बोराई  पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम को  बड़ी सफलता मिली  है, जवानों ने कट्टीगांव और खालसाबुड़रा  जंगल से सीतानदी एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशन पर थाना बोराई एवं डीआरजी की पुलिस टीम नक्सल सचिंग अभियान के तहत कट्टीगांव-खालसाबुड़रा के मध्य जंगलो की ओर निकली थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्र तिबंधित माओवादी संगठन सीतानदी एरिया कमेटी के सदस्य रामू उर्फ राम्यू वेक्यो पिता मोगडू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम घुसावड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर के रूप में की गई,


कब से था सक्रिय 

माओवादी नक्सली वर्ष 2013 से माओवादी संगठन में जुड़कर मिरतुर क्षेत्र में कार्य कर रहा था। वर्ष 2015 में मिरतुर दलमा से नक्सली संगठन सीतानदी एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़ कर सीतानदी एरिया कमेटी संगठन के अन्य सक्रिय नक्सली सत्यम गावड़े, सीमा, सेवक, अजय, जयसिंग रामदास रीना शांति. राकेश, परमिला उर्फ रजूला, मुन्नी उफ रश्मि, मंजूला उर्फ दुर्गा, जानसी गीता, रोनी, दीपक, शशी, सन्नी रामदास, जयलाल जीवन, रामू, राजू, नवीन, आदि नक्सली के साथ निरंतर काम कर रहा था। 

इन घटनाओं में था शामिल 
उक्त नक्सली सितम्बर 2015 में एकावरी आमझर रोड देवडोंगरी पहाड़ी के पास टिफीन बंम लगाने, नवम्बर 2015 में ग्राम आमझर जंगल के पास पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने, सितम्बर 2017 में जोगीबिरदो में शत्रुघन की हत्या, सितम्बर 2018 में कारीपानी बोराई मेन रोड में पेड़ काटकर गिराने, रोड जाम करने व नवम्बर 2018 में कारीपानी एकावारी कच्ची सड़क में टिफिन बंम लगाने के अलावा जून 2019 में कट्टीगांव पुलिस मुठभेड़ जिसमें महिला नक्सली सीमा मण्डावी मारी गयी थी तथा जुलाई 2019 में संदबाहरा  जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सली राजू, मुन्नी, मंजूला एवं परमिला मारे गये, उक्त घटनाओं में शामिल था। मुठभेड़ में लगातार अपने साथी नक्सलियों की मौत  होते देख भयभीत हो कर अलग अलग होकर पुलिस से लुक छिप रहा था। नक्सली रामु उर्फ रामु वेक्को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस अभियान में बोरई  थाना प्रभारी एनएस मंडावी ई 30 के शैलेन्द्र दुबे सहित स्टाफ जुटे थे 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने