एबीवीपी के आरोप को पुलिस ने बताया निराधार
धमतरी । छात्रवृत्ति व अन्य मामलों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किए।जब इस मामले में प्रदर्शन करने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस सुरक्षा घेरा और मुख्य गेट तोड़ दिया और कलेक्टोरेट कैम्पस के अंदर घुसने लगे तब पुलिस के साथ जब कर धक्का मुक्की और झूमा झटकी हुई। शुभम जायसवाल ने बताया कि इसी बीच रुद्री थाना प्रभारी ने एबीवीपी के नेता और कुछ छात्रों पर लाठी चला दी।इससे छात्र और भड़क गए और जहाँ के तहा बैठ कर नारेबाजी करने लगे। बाद में जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने एबीवीपी के कुछ लोगो से मिल कर समस्या सुनी और जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। आपको बता दे कि जिले में बड़ी संख्या में एससी, एसटी और बीपीएल छात्रों को मिलने वाली छत्रवृति एक साल से लंबित है। इसके अलावा कोलियरी दोनार मार्ग का खस्ताहाल अन्य रोड व पुल पुलिया के अधूरे निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे थे ।
इस संबंध में डीएसपी अरुण जोशी ने बताया कि कार्यकर्ताओं का आरोप पूरी तरह से निराधार है कहीं कोई पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने लाठी नहीं चलाई है
एक टिप्पणी भेजें