नगर निगम में 37.68 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
भुपेंद्रसाहू
धमतरी।
प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री
कवासी लखमा ने गांधी चौक में नगरपालिक निगम के तीन निर्माण कार्यों का
लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें जलावर्धन योजना के तहत 34 करोड़ 27 लाख
रूपए के तीन ओवरहेड टैंक निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार का भूमिपूजन, 02
करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से निगम के विभिन्न वार्डों में सड़क एवं नाली
निर्माण का भूमिपूजन तथा सुराजी गांव योजनांतर्गत अर्जुनी में 47 लाख 67
हजार रूपए से निर्मित ग्राम अर्जुनी में गौठान का लोकार्पण कार्य शामिल
हैं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री लखमा सहित मंचस्थ अतिथियों द्वारा नत्थूजी
जगताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 10 स्कूली छात्र-छात्राओं और
सभी हितग्राहियों को कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीए बांस की टोकरी व
महिला स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किए गए खादी के थैलों में वितरित कर
स्वदेशी तरीके से निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहित करने की मुहिम में सभी
वर्ग को शामिल करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में सिहावा विधायक डाॅ.
लक्ष्मी ध्रुव, महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, पूर्व विधायक धमतरी हर्षद
मेहता, पूर्व विधायक कुरूद लेखराम साहू सहित नगर निगम के सभापति राजेन्द्र
प्रसाद शर्मा, निगम के नेता प्रतिपक्ष अनुराग मसीह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष
मोहन लालवानी जिला पंचायत सदस्य निशू चंद्राकर, रजत बंसल भी मंच पर मौजूद
थे।
कार्यक्रम
में नगर पंचायत भखारा के 12 हितग्राहियों को प्रभारी मंत्री द्वारा
मुख्यमंत्री आबादी पट्टे वितरित किए गए। साथ ही नगर निगम क्षेत्रांतर्गत
तीन हितग्राही को ‘मोर जमीन मोर मकान‘ योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना
शहरी) के तहत नवनिर्मित घर की चाबी सौंपी गई। केबिनेट मंत्री श्री लखमा ने
मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
विशेष रूप से लगातार धमतरी जिले का प्रवास करके यहां की जनता को अनेक
सौगातें दे रहे हैं। उनके द्वारा 10 माह के संक्षिप्त कार्यकाल में ही
किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ सहित 2500 रूपए में धान खरीदी के
ऐतिहासिक कदम उठाए गए। उन्होंने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए
नगरीय निकायों में स्वच्छ पेयजल और स्वस्थ जीवन को नागरिकों का प्राथमिक
अधिकार निरूपित करते हुए नगरीय निकायों में बेहतर सेवाएं एवं सुविधाएं
विकसित करने की बात कही। साथ ही प्रदेश सरकार के वार्ड कार्यालयों के शुरू
होने से स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निराकरण होने तथा निर्धन
परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया होने से लोगों के जीवन स्तर में
क्रांतिकारी परिवर्तन आने की भी उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि धमतरी
में सिटी बस की 10 गाड़ियां आई थी जिसमें अभी सिर्फ 2 बची है ऐसी स्थिति इस
जल संवर्धन योजना की नहीं होनी चाहिए । पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा
कि सरकार ने पूरा खजाना खाली कर सिर्फ पेटी छोड़ दिया था यदि उनका बस चलता
तो पेटी में खा जाते ।वह सिर्फ बोनस तिहार में घूमकर एसी में बैठ कर रहते
थे लेकिन हमारी सरकार गांव गांव में विकास कर रही है ।सिहावा विधायक ने
अपने उद्दबोधन में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के माध्यम से लोगों का विकास
करने की बात कही, साथ ही पोलिथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने
कहा कि जिले में सिर्फ एक विधानसभा का विकास होता था धमतरी और नगरी को
छोड़ दिया जाता था लेकिन हमारी सरकार तीनों विधानसभा को साथ में लेकर चल
रही है ।इस अवसर पर महापौर श्रीमती चौबे ने भी पिछले पांच साल किए गए विकास
कार्यों का उल्लेख करते हुए मौजूद सरकार से नवीन कार्य स्वीकृत करने की
बात कही जिसमें धमतरी में कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल, नवीन फायर
ब्रिगेड सेटअप और अप्रारंभ किए गए कार्य की स्वीकृति शामिल है। कांग्रेस
जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने हाईटेक बस स्टैंड, गोकुलधाम ,ट्रांसपोर्ट
नगर, रत्नाबांधा रोड सिहावा रोड में गौरव पथ,गुजराती कॉलोनी में सीसी रोड
की मांग की ।इस अवसर पर एसपी बालाजी राव, नगर निगम के कमिश्नर आशीष टिकरिहा
सहित, निगम के पार्षद जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व नगरवासी उपस्थित
थे।
एक टिप्पणी भेजें