मगरलोड क्षेत्र में बुडेनी गांवचल रहा अवैध उत्खनन
धमतरी।
जिले के मगरलोड इलाके के बुडेनी गांव में अवैध रेत परिवहन करते वाहनों को
खनिज विभाग ने धर दबोचा है।कलेक्टर ने बंद खदानों से रेत परिवहन करने वालों
पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी खनिज विभाग को दिया है। बताया जा रहा है
कि ग्राम बुडेनी के नदी से रेत की चोरी कर रहे थे।तभी अवैध परिवहन करते 27
हाइवा 1 ट्रैक्टरऔर 2 जेसीबी को पकड़ा गया है।बता दे की इनके पास कोई
मायनिंग कागजात नही थे ।पकड़े गए वाहनों को बड़ी करेली थाना में अभिरक्षा के
लिए रखा गया है।सभी वाहनों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा
रही है।जिले में खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई होने के बावजूद रेत माफियाओ
अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है।
एक टिप्पणी भेजें