धमतरी।
भूपेश सरकार ने सभी संभागों के नगर पालिक निगमों, नगर पालिका परिषदों, नगर
पंचायतों के लिए एल्डरमैनों की नियुक्ति की है। इस संबंध में नगरीय
प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव एचआर दुबे ने आदेश
जारी किया है। आदेश के अनुसार आगामी आदेश तक सभी को नामांकित पार्षद के रूप
में मनोनीत किया गया है। धमतरी जिले के एक नगर निगम और 5 नगर पंचायत के
लिए भी घोषणा की गई है ।निगम में 8 एल्डरमैन की घोषणा हुई है जिसमें से एक
का निधन हो चुका है ।इसमें जो एल्डरमैन बनाए गए हैं वो है वसीम कुरेशी
,नरेश जसूजा, विक्रांत शर्मा, अवधेश पांडे ,विशाल शर्मा, अरुण चौधरी, यूनुस
गोंड़ और देवेंद्र जैन है ।कुछ दिनों पूर्व बीमारी के चलते युनुस गोंड़ का
निधन हो गया है ।
इसी तरह कुरूद नगर पंचायत में उमेश कुमार साहू मनोज
अग्रवाल राम रतलानी है ।इसके अलावा मगरलोड नगर पंचायत में तोमन लाल
सिन्हा,राधा सोनवानी, लीलाधर साहू ,नगरी से पेमन स्वर्ण बेर नरेश छेदया,भरत
निर्मलकर,भखारा से संतोषी निषाद दिनेश साहू रवि महेश्वरी आमदी से धनीराम
साहू भागीरथी देवांगन और तीरथ राम साहू को एल्डरमैन नियुक्त किया गया है
।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद पूर्व के एल्डरमैन को हटा
दिया गया था। इसके बाद नई नियुक्ति की प्रतीक्षा की जा रही थी इसमें कुछ
ऐसे लोगों को भी एल्डरमैन बनाया गया हैं जो वर्तमान में पार्षद पद के लिए
तैयारी कर रहे थे ताकि वे अध्यक्ष या महापौर तक पहुंच सके।
एक टिप्पणी भेजें