तहसीलदार ,थाना प्रभारी एवं सीएमओ की गई संयुक्त कार्यवाही
भूपेंद्र साहू
धमतरी।
दीपावली का सीजन आते ही अवैध पटाखा कारोबारी भी सक्रिय हो जाते हैं ऐसे
ही गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्लोबल इन्फोटेक कांप्लेक्स के
संचालक आशीष कुमार केला पिता ओम प्रकाश केला उम्र 34 वर्ष साकीन संजय नगर
कुरूद द्वारा अवैध रूप से विभिन्न कंपनियों के फटाका रखकर बिक्री किया जा
रहा है।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विपिन लकड़ा,तहसीलदार भूपेंद्र
गावड़े,मुख्य नगरपालिका अधिकारी लालजी मरकाम,स्टाफ के साथ मौके पर
पहुंचे।मांगे जाने पर कोइ वैद्य कागजात प्रस्तुत नही किये जाने पर विधिवत
जप्ती,सीलबंद कर आरोपी की गिरफ्तारी कर,थाना कुरूद में धारा 9(ख) विस्फोटक
अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।आरोपी से विभिन्न कंपनियों के कुल छोटे-बड़े 113 प्रकार के फटाका कीमत ₹860222/-को दुकान से जप्त किया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद के साथ उप निरीक्षक शांता लकड़ा सउनि कमीलचंद सोरी सहित थाना स्टॉफ शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें