बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुये
पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी) । भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी तहशीलो में गाँधी विचार पदयात्रा मनाने का निर्णय लिया गया था . मगरलोड तहशील में जिसकी शुभारंभ 11 अक्टूबर शुक्रवार को नगर पंचायत भैसमुण्डी मगरलोड से की गई थी । तीसरे दिन गांधी विचार पदयात्रा अरौद से प्रारंभ होकर खैरझिटी में सभा का आयोजन गांधी विचार पर और भूपेश सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं पर संबोधन हुआ साथ ही वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया . आगे यह मधुबन धाम संत निवास पदयात्रा पहुंचा . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवीराम धनंजय के पावन धरा रांकाडीह में पहुंची जहां सभा का आयोजन रखा गया कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई । पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन वेल सिंह धनंजय व वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया सभा को प्रमुख जनों ने संबोधित किया ।
पदयात्रा में
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सिहावा अंबिका मरकाम , जिला पंचायत सदस्य
कविता योगेश बाबर, , ज्योति दिवाकर ठाकुर, राजेश साहू अध्यक्ष ब्लाक
कांग्रेस कमेटी मगरलोड, महिला कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू,
विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र धनंजय, भूपेश सिन्हा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चंदन
बाफना, राजेंद्र साहू पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष , बिसहत साहू,
हेमंत देवांगन , डीहू राम साहू, डाकवर साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष
सुरेश साहू, यशवंत कोसले, देवेंद्र साहू , धर्मेंद्र बिंझेकर , रहमान
खान , गोविंद साहू , लालजी साहू , घनश्याम साहू , रोहित साहू ,
पुरुषोत्तम सिन्हा, फुलजी सिन्हा , तोरण साहू , लक्ष्मण साहू, दिनेश
कश्यप, तूलेश सोनी , वेणु सोनी , हीरा लाल साहू , पुरुषोत्तम साहू , लीला
राम साहू, दानी पाल, पाहंदा सरपंच धुरसिंह नेताम, छन्नू ध्रुव ,सोहिल
साहू, जगजीत कौर ,उमेंद्र सिन्हा, महमूद खान ,इंद्रजीत सिंह दिगवा, दयाराम
साहू ,हरि विनायक सिन्हा, हरि राम साहू, प्रेमा साहू ,उमेश निषाद, सुखदेव
साहू, राधा सोनवानी, कंचन ध्रुव, लक्ष्मी पांडे, दिलीप सोनी, मनीष साहू
,थनेंद्र तारक ,अनिल साहू, दिवाकर ठाकुर, यक्ष साहू, सीताराम कुर्रे,
गरवासी साहू ,ज्योति साहू ,सरस्वती बंसोर ,सावित्री साहू ,लता साहू,
पूर्णिमा साहू ,विमला साहू, कुलदीप साहू, केवल साहू, संजू साहू बड़ी संख्या
में कार्यकर्ता गांधी विचार पदयात्रा में शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें