बिरगुड़ी रेंज का मामला,जाँच में जुटा वन विभाग
धमतरी।धमतरी
वनमंडल के बिरगुड़ी रेंज में तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया
है।वनविभाग ने इस मामले में उसी इलाके के चार ग्रामीणों को गिरफ्तार कर
लिया और तेंदुए का शव भी बरामद कर लिया है।
धमतरी
वनमंडल के बिरगुड़ी रेंज में ग्रामीणों ने ही तेंदुए का शिकार कर दिया...
शिकार के बाद तेंदुए के चारो पंजे काट कर अपने साथ ले गए और तेंदुए की लाश
पास ही के एक पानी भरे हुए गड्ढे में फेंक दिया।घटना हालांकि 2 दिन पुरानी
है और लाश को कुछ ग्रामीणों ने देख लेने के बाद भी वनविभाग को सूचना नही
दी।बाद में जब वनविभाग को खबर मिली तब जांच शुरू की गई,पूछताछ में इलाके के
बटनहर्रा और फरसापानी गाव के चार ग्रामीणों का शिकार में हाथ होने की बात
सामने आई, चारो ग्रामीणों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।इसके
बाद वनविभाग ने सभी चार आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल
भेज दिया गया है।साफ है कि ये शिकार तेंदुए के नाखून के लिए किया गया था।
इस मामले की गहरी छानबीन में अभी और भी खुलासे होने की उम्मीद है
इस
मामले में डीएफओ अमिताभ बाजपेई ने कहा कि पंजा काटकर तेंदुए को तालाब में
फेंका गया था चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है,आगे की कार्यवाही की जा
रही है
एक टिप्पणी भेजें