झारखंड में चारों तरफ लूट ,हत्या और अपराध का बोलबाला- सुनीता सिंह

 झारखंड विकास मोर्चा का रघुवर सरकार पर हमला 

 

रांची,झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में रघुवर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में लुटेरों ,हत्यारों और अपराधियों का बोलबाला राज चल रहा है ।पुलिस प्रशासन सुस्त है और अपराधी चुस्त है रांची लालपुर ज्वेलरी दुकान पर दिनदहाड़े लूट की मंशा से गए लुटेरों द्वारा कल रोहित और राहुल की गोली से जख्मी करने की घटना पर सुनीता सिंह ने कहा कि रांची शहर खतरों का शहर बनता जा रहा है ।सुबह से लेकर रात तक लोगों का घरों से निकलना खतरों से खाली नहीं है ।बैंक से पैसा निकालते समय लूट ,ज्वेलरी पहनी महिलाओं से लूट, दुकानों से लूट ,कार के शीशे तोड़कर लूट,और घरों में लूट हर दिन की घटना बनती जा रही है ।सुनीता सिंह ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन बताएगी कि आखिर घटनास्थल से लालपुर की दूरी मात्र 100 मीटर दूरऔर लालपुर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति के बावजूद लालपुर चौक पर लुटेरे इस कदर दुस्साहस कैसे कर रहे हैं ?jvm  ने आरोप लगाया कि अपराधी और पुलिस प्रशासन गठजोड़ पूरे राज्य भर में तांडव मचा रखा है। और जनता असुरक्षित है ।सरकार बताए कि ट्रैफिक पुलिस और पेट्रोलिंग देने वाले pcr वैन सर्चिंग के दौरान कितने  अपराधियों  और लुटेरों को अब तक पकड़ी है ?इन्हें तो हेलमेट व चेकिंग व अन्य के नाम पर लूटने से ही फुर्सत नहीं है ।झारखंड विकास मोर्चा ने रांची सहित पूरे राज्य से ऐसी घटनाओं को रोकने और नागरिकों को पूरी सुरक्षा देने की मांग की है ।तथा साथ ही साथ जनता से आह्वान किया है कि ऐसी लुटेरी  आपराधिक और हत्यारी और सरकार को उखाड़ फेंके।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने