धमतरी।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने ही रिश्ते की बहन के साथ
दुष्कर्म के आरोप में नयापारा राजिम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापारा राजिम निवासी हेमंत कौशिक बीएससी
पाठ्यक्रम के अध्ययन के लिए धमतरी में अपने मौसी के घर रहता था ।इसी दौरान
अपने ही मौसी की लड़की रिश्ते में बहन के साथ उसने संबंध बना लिया ।अप्रैल
माह में लड़की का सगाई हो गया,जिसे तुड़वाने आरोपी हेमंत दबाव डालता रहा
।लड़की के मना करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो लड़की के होने वाले पति को
भेज दिया ।तब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली। प्रार्थीया ने थाना सिटी
कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचक एएसआई संतोषी नेताम
ने बताया कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी हेमंत कौशिक के खिलाफ धारा 376
और 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Ok
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें