गौठान सेवा समिति ने गौठानों में औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया
दुगली |
आदर्श गौठान चटौद पहुंचे कलेक्टर रजत बंसल |
तेलीनसत्ती
धमतरी,प्रदेश
सरकार की महत्ती सुराजी ग्राम योजना के तहत जिले में बनाये गए गौठानों में
आज पारम्परिक तरीके से गोवर्धन पूजा के साथ ही गौठान दिवस का भी आयोजन किया
गया। इस मौके पर गौठान सेवा समिति ने गौठानों में औपचारिक रूप से अपना
कार्यभार ग्रहण किया और ग्रामीणों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ गौ वंश को
खिचड़ी खिलाई। दुगली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने गौवंश को खिचड़ी खिलाकर उपस्थित
ग्रामीणों को गोवर्धन पूजा और गौठान दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर
उन्होंने कहा कि गौठान के बन जाने से जहां पशुओं से खेतों की रक्षा हो रही
है, वहीं बेजुबान पशुओं की सड़क दुर्घटना में हो रही मौत से भी बचा जा
सकेगा। इसके अलावा खाद, गोबर गैस इत्यादि भी मुहैय्या हो सकेगी। उन्होंने
लोगों को आय का जरिया बढ़ाने के लिए पशुपालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य राजाराम मंडावी ने
भी उपस्थित ग्रामीणों को गौठान दिवस की शुभकामनाएं दीं।ज्ञात हो कि प्रदेश के इस गौवंश की समृद्धि के त्यौहार के मौके पर दुगली में पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग द्वारा पशु मेला लगाकर पशुओं का उपचार किया गया। साथ ही उन्हें कृमिनाशक दवाई भी पिलाई गई। आज नए स्वीकृत गौठानों का भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के., राजेन्द्र सोनी, जनपद सदस्य जागेश्वरी नेताम, सरपंच दुगली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें