रेणु पिल्लई ने ली अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक
धमतरी, जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में जुलाई माह से स्कूल मॉनिटरिंग के लिए चलाई जा रही ’परख’ कार्यक्रम को प्रदेश की प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी (अतिरिक्त प्रभार) और जिले की प्रभारी सचिव रेणु पिल्लई ने काफी सराहा। इसके जरिये 81 संकुल समन्वयकों द्वारा दूसरे संकुलों के स्कूलों का रैंडम तरीके से 40 बिंदु के प्रपत्र से मॉनिटरिंग की जा रही है। सतत मॉनिटरिंग की वजह से स्कूलों का स्तर लगातार सुधर रहा है। गत अगस्त में जहां 152 स्कूलों को 81 से 100 अंक मिला, वहीं सितम्बर में 607 इस स्तर तक पहुंचे। इस कार्यक्रम के तहत जुलाई में अधोसंरचना, अगस्त में विद्यार्थियों की उपस्थिति ,दस्तावेजो का रख-रखाव, सितम्बर में लर्निंग आउटकम को आंका गया।समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रदेश सरकार की महत्ती सुराजी गांव योजना के तहत जिले में अब तक 63 गौठान स्वीकृत किए गए हैं। गोवर्धन पूजा के अवसर पर आठ नए गौठानों का भूमिपूजन किया गया है। इनमें धमतरी के बोरियाखुर्द, देवपुर, कुरुद के गुदगुदा, नारी, मगरलोड के पाहन्दा, कपालफोडी, नगरी के कोटाभर्री और सांकरा में नए गौठान बनाये जाएंगे। इस दिन पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 11 गौठानो में शिविर लगाकर 4982 पशुओं को कृमिनाशक दवा दिया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिले कीे प्रभारी सचिव रेणु पिल्लई ने गौठान में स्थापित नाडेप और वर्मी टांका की समीक्षा भी की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय दयाराम के. ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कुल 94 नाडेप और 48 वर्मी टांके बनाये गए हैं। कुल 240 भ्क्च्म् वर्मी बेड बनाये गए। इस तरह अब तक 5.25 मीट्रिक टन खाद उत्पादित कर 1.80 मीट्रिक टन खाद बेचा गया। बैठक में कौशल उन्नयन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस साल 1020 का कौशल उन्नयन का लक्ष्य मिला है। इसके तहत विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस पर प्रभारी सचिव ने जिले के सभी प्रशिक्षुओं के नियोजन पर जोर देते हुए आशा व्यक्त की कि इससे स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने साथ ही नई मार्गदर्शिका के अनुरूप वीटीपी पंजीयन की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि वीटीपी निरीक्षण समिति को त्वरित कार्रवाई करने पर जोर डाला जाए, ताकि युवाओं को हुनरमंद करने में दिक्कत ना हो। इसके अलावा सभी आईटीआई को विभिन्न फर्म और उद्योगों से जल्द अप्रेंटिसशिप के लिए अनुबंध करने पर उन्होंने जोर दिया। इस अवसर पर रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा बताया गया कि अक्टूबर माह तक रोजगार मेला और प्लेसमेंट शिविर लगाकर 126 आवेदकों का चयन किया गया है। साथ ही कॉलेज में प्लेसमेंट शिविर आयोजित कर उन्हें कैरियर गाइडेंस दिया गया।
बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत 23 हाट बाजार में शिविर लगाकर 3939 मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही दो अक्टूबर से शुरू हुए मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लिनिक योजना में 1676 मरीजों का उपचार चलित चिकित्सा इकाई द्वारा 23 शिविर के जरिए किया गया। स्लम क्षेत्रों में मुख संबंधी रोग के मरीज अधिक पाए जाने की जानकारी मिलने पर सचिव श्रीमती पिल्लई ने मोबाइल यूनिट में दंत रोग विशेषज्ञ को भी रखने की सलाह दी। खाद्य विभाग द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक 26,755 एपीएल राशन कार्ड बनाकर 20,059 वितरित कर दिए गए हैं। इसके अलावा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी की प्रारंभिक तैयारी की जा रही है। इसके लिए 85 नोडल अधिकारी 85 खरीदी केंद्रों के लिए बनाए गए हैं। प्रभारी सचिव ने इन नोडल अधिकारियों को सम्बंधित केंद्र का जल्द दौरा कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश दिए। इसी तरह कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने बेमौसम बारिश से फसलों को हुई क्षति का सही आंकलन कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सौर सुजला योजना के तहत आदिवासी विकास विभाग को कमार बस्तियों तथा आश्रम छात्रावास की सूची बनाने कहा गया जहां पारम्परिक विद्युत व्यवस्था में दिक्कत है, ताकि उन प्रकरणों के लिए सौर सुजला से पंप स्थापित किया जाए। बैठक में कृषि से सम्बद्ध अन्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, राजस्व, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण, इत्यादि की भी समीक्षा की गई। बैठक के अंत में कलेक्टर रजत बंसल ने प्रभारी सचिव को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का पालन अधिकारियों द्वारा निश्चित् तौर पर किया जाएगा। इस मौके पर वनमंडलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें