अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत



 मगरलोड थाना क्षेत्र के मोहेरा पुल की  घटना 

पवन निषाद विशेष संवाददाता
मगरलोड ।रविवार की दोपहर डेढ़ बजे  ग्राम मोहेरा पुल में अज्ञात वाहन ने  बुजुर्ग को ठोकर मार दी जिससे बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।  घटना की  सूचना मिलते ही मगरलोड थाने के   एएसआई दक्ष कुमार साहू , आरक्षक डोमन तारक  घटना स्थल में पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गए। विवेचना अधिकारी  दक्ष कुमार साहू ने बताया कि ग्राम धिकुड़िया (मोहेरा) निवासी ह्रदय राम यादव पिता मोदे राम उम्र 60 वर्ष  शनिवार को अपनी बेटी की गांव बरदुला( मैनपुर ) गया हुआ था  ।आज वह बस में बैठकर  अपने गांव धिकुड़िया जाने के लिये मोहेरा पुल के पास बस से  उतरकर पैदल मोहेरा पुल होते हुये जा रहा था।  

पुल को पार करने वाला था तभी कोई अज्ञात वाहन जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया।जिससे  ह्रदय राम की घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गई।फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है । अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा  304 (a)  अपराध पंजीबद्ध कर , वाहन चालक की  सघन तलाशी की जा रही है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने