भूपेंद्र साहू
धमतरी ,थाना
सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आमापारा वार्ड में एक सूने मकान से
अज्ञात चोर ने नगद रकम सहित लाखों के सोने चांदी के जेवरात को पार कर दिया
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और किसी करीबी पर संदेह किया जा
रहा है बताया गया कि आमापारा वार्ड निवासी बलदेव सोनी भाई दूज के दिन
मंगलवार को अपने परिवार सहित दोपहर लगभग 1:00 बजे गरियाबंद क्षेत्र के
पांडुका गए हुए थे बुधवार की सुबह उनके परिवार के सदस्य ने सूचना दी कि घर
में चोरी हो गई है बलदेव सोनी परिवार सहित तुरंत लौट आए और जब घर पहुंच कर
देखा तो ताला टूटा हुआ था भोपाल के अलमारी के सामान बिखरे हुए थे जब जेवरात
और नगर को देखा तो होश उड़ गए बताया गया कि लगभग ₹120000 नगद चार लाख के
सोने और एक लाख के चांदी के जेवरात थे जो किसी ने चोरी कर लिया पुलिस सूचना
मिलते ही पहुंच गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर कोतवाली थाना
प्रभारी गगन वाजपेई स्टाफ के साथ पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया बताया
गया कि उनके घर में एक कुत्ता भी था जो चोरी करते वक्त थोड़ा सा भी नहीं
होगा बल्कि उस आरोपी के साथ ऊपर थक गया और आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर
दिया आधार पर यह संदेह किया जा रहा है कि किसी जानकार का हाथ इसमें हो सकता
है क्योंकि लगभग दोपहर को परिवार के लोग गए हुए थे और रात में यह घटना
घटित हुई है बहराल पुलिस की मदद और सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है ताकि
आरोपी तक पहुंचा जा सके । एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि चोरी के मामले में
अज्ञात पर f.i.r. कर आगे की जांच की जा रही है बहुत जल्द आरोपी पुलिस की
गिरफ्त में होगा
एक टिप्पणी भेजें