अर्जुनी थाना क्षेत्र के श्यामतराई की घटना
धमतरी
। श्यामतराई गांव में महिला ने अपने ही घर में फांसी लगा कर जान दे
दी।हालाकि मृतिका ने कोई सुसाईड नोट नहीं छोड़ा है लेकिन उसके मायके वालों
ने ससुराल वालो पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।फिल हाल पुलिस ने मामले
की जांच शुरू कर दी है।बताया गया कि मृतिका पिकी साहू की शादी करीब 7 साल
पहले श्यामतराई के धनसाय साहू के साथ हुई थी। वेदिका की बहन हिना मेश्राम
और मां ने बताया कि पिकी को अक्सर धनसाय मारा पीटा करता था। अगस्त माह
में तो एक बार इतनी पिटाई की थी किपिंकी बेहोश हो गई थी जिसे रात 2 बजे
जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था।अब पिंकी ने फांसी लगा कर जान दे
दी है तो घर वालो ने इसे सीधे सीधे हत्या का मामला बताया है। वहीं पति
धनसाय ने मारपीट की बात तो कबूली है लेकिन हत्या के आरोपो को साफ नकर दिया
है।इस मामले में पुलिस ने मजिस्ट्रियल बयान लेकर जांच शुरू कर दी है। इस
संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी के के एस नेताम ने बताया कि प्रथम दृष्टया में
फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है बाकी विस्तृत जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें