पारम्परिक तरीके से मनाया गया गौठान दिवस


56गौठानो मे उत्सव और18गौठानो में हुआ भूमिपूजन

उत्तम साहू
बालोद । प्रदेश सरकार की महत्ती सुराजी ग्राम योजना के तहत जिले में बनाये गए गौठानों में सोमवार को पारम्परिक तरीके से गोवर्धन पूजा के साथ ही गौठान दिवस मनाया गया। गौठानो में परम्परा गत रूप से पूजा अर्चना कर गौवंशों को खिचड़ी खिलाई गई। ग्रामीणों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ गौ वंश को खिचड़ी खिलाई। जिले के 56पूर्ण हो चुके गौठानो में गौठान उत्सव मनाया गया वही18गौठानो का भूमिपूजन किया गया।
देवगहन के गौठान उत्सव में शामिल हुए कुंवर सिंह
गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम देवगहन में आयोजित गौठान उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिंह निषाद ने गौवंश को खिचड़ी खिलाकर उपस्थित ग्रामीणों को गोवर्धन पूजा और गौठान दिवस की शुभकामनाएं दीं।इस दिन विधायक को अपने  बीच पाकर ग्रामीणों की खुशी दोगुनी हो गई और पारंपरिक रूप से गौमाता की पूजा की और डंडे से नारियल फोड़ा।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम गौठान दिवस मना रहे हैं ,गौठान के बन जाने से जहां पशुओं से खेतों की रक्षा हो रही है साथ ही बेजुबान पशुओं की सड़क दुर्घटना में हो रही मौत से भी बचा जा सकेगा। इसके अलावा खाद, गोबर गैस इत्यादि भी मुहैय्या हो सकेगी और जैविक खाद के उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।किसान कम लागत में खेती कर सकेंगे।उन्होंने लोगों को आय का जरिया बढ़ाने के लिए पशुपालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच लोकेंद्र साहू ने भी उपस्थित ग्रामीणों को गौठान दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा हमे अपने अमूल्य धरोहर को सहेजकर रखना है गोवर्धन पूजा के साथ गौठान दिवस के आयोजन का उद्देश्य भी यही है।
बघेली में भूमिपूजन
 गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम बघेली में सोमवार को गोवर्धन पूजा के दिन विधायक कुंवर सिंह ने गोठान का भूमि पूजन किया और गौमाता को खिचड़ी खिलाई एवं भगवान श्रीकृष्ण से लोगों की सुख समृद्धि की कामना कर लोगों को गोवर्धन त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमे नरवा,गरुवा,घुरूवा,बाड़ी का संवर्धन करना है, पशुधन का संवर्धन करना है और नालों को पुर्नजीवित करना है और एक एक बूंद पानी को सहेजना होगा तभी भूमिगत जल रिचार्ज हो पायेगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने