भुपेंद्रसाहू
धमतरी।रुद्री
थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने रुद्री बराज में बुधवार की सुबह शहर के
युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी। जिस जगह युवक ने छलांग लगाई वहां पानी
बिल्कुल नहीं था सिर्फ पत्थर ही है इस वजह से शरीर की हड्डियों के कई
टुकड़े हो गए ।मॉर्निंग वॉक पर जब लोग निकले थे तब वहां देखा कि पुराने
बराज में पत्थर के ऊपर कोई युवक का शव पड़ा हुआ है ।करीब जाकर देखा तो युवक
खून से लथपथ था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस मौके पर पहुंची
तब तक युवक की मौत हो चुकी थी ।शिनाख्ति हटकेशर वार्ड निवासी दीपक कुमार
साहू के रूप में हुई।मृतक प्लम्बर का काम करता था ।थाना प्रभारी भावेश
शेंडे ने बताया कि पेट्रोलिंग को सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा
कि युवक की लाश पड़ी हुई है ।2 दिन पहले अपनी पत्नी को मायके छोड़ कर आया
था और मंगलवार को विंध्यवासिनी वार्ड मे अपने मामा के घर सो गया ।आधी रात
को वह अपनी बाइक लेकर रुद्री बराज पहुंचा। घटना रात 2 बजे से सुबह 7 बजे
के बीच है ।थाना प्रभारी ने बताया युवक ने सामने से छलांग लगाई थी इस वजह
से चेहरे के नीचे ठुड्डी टूट गई दांत बिखर गए कलाइयां मुड़ गई और पैरों की
भी हड्डियां टूट गई। पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति उतनी अच्छी
नहीं थी वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था।
एक टिप्पणी भेजें