दीपावली के ठीक पहले सिहावा क्षेत्र में नक्सलियों की हलचल



एक दिन के बंद के आह्वान पर पेड़ गिराए,वायर बिछाया, पोस्टर फेंके

भुपेंद्रसाहू
धमतरी। दीपावली के ठीक पहले बोरई इलाके में नक्सलीयो ने एक बार फिर अपनी उपस्थित जताई है।इलाके के परसागुड़ा- सांकरा रोड पर एक पेड़ गिरा कर नक्सलीयो ने रास्ता बंद कर दिया। बैनर पोस्टर छोड़े,पोस्टरो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फासीवादी बताया गया है।तीनो बड़े नेताओ को भाकपा माओवादी की मैनपुर नुआपाड़ा डिविजन कमेटी की तरफ से जारी पोस्टर में दुश्मन बताते हुए इनके सरकारो के खिलाफ जनआंदोलन तेज करने की अपील आम लोगो से की गई है साथ ही 25 अक्टूबर के इसी आह्वान के साथ बंद की अपील भी माओवादीयों ने की थी


एसडीओपी नगरी एवं टीम ने  मौके पर पहुंच कर यातायात किया बहाल
एसडीओपी नगरी  नितीश ठाकुर एवं थाना प्रभारी बोरई, थाना प्रभारी सिहावा की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाया गया एवं यातायात बहाल किया गया। बीडीएस टीम द्वारा में लगाये गये आईडी को चेक किये जाने पर पता चला कि वो डमी आईडी(बम)थी । पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देश पर इस घटना के बाद से आस-पास के इलाकों में पुलिस की सर्चिंग तेज कर दी गई है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने