गांधीजी के नैतिक मूल्यों व आदर्शों पर चलकर प्रदेश सरकार लक्ष्यों की पूर्ति कर रही: अनिला भेड़िया




गांधी विचार यात्रा: पांचवें दिन ग्राम सिलीडीह, कानामुका और कचना पहुँची पदयात्रा
 

धमतरी, गांधी विचार पदयात्रा के पांचवें दिन आज पदयात्रियों का जत्था कुरूद विकासखण्ड के ग्राम सिलीडीह से रवाना होकर ग्राम कानामुका तथा कचना पहुंची, जहां पर सभाएं आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के बीच अपने विचार रखे। ग्राम कचना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में 4 अक्टूबर से गांधी विचार पदयात्रा गौरव ग्राम कंडेल से निकाली गई है। इसका उद्देश्य बापू के नैतिक मूल्यों व आदर्शों को आत्मसात कर सर्वजन हिताय के लिए काम करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से महात्मा गांधी के बताए मार्गों का अनुसरण कर अपने जीवन को श्रेष्ठ  बनाने का आह्वान किया। इसके पहले, ग्राम कानामुका, फिर बाद में कचना में पैदल चलकर जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन पहुंचे। इस दौरान कोंडागांव विधायक व  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार बापू के बताए मार्ग पर चलकर ढाई करोड़ जनता की बेहतरी के लिए पिछले दस महीने से लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश भर के किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के अलावा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के माध्यम से प्राचीन ग्राम्य जीवन शैली को पुनर्जीवित कर प्रदेशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक धमतरी हर्षद मेहता, कुरूद लेखराम साहू, जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, धर्मेंद्र यादव, विनोद वर्मा सहित पंकज महावर, जिला पंचायत सदस्य  नीशु चंद्राकर, लक्ष्मीकांता साहू के अलावा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिले में पदयात्रा का आखिरी पड़ाव ग्राम कचना में :- पिछले चार दिनों से ग्राम कण्डेल से शुरू हुई पदयात्रा लगातार जारी है। पदयात्रा का जिले में आखिरी पड़ाव आज ग्राम कचना (विकासखण्ड-कुरूद) में रहा, जहां पर आयोजित सभा को केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा संबोधित करने के उपरांत जत्था रायपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर ग्राम राखी पहुंचा। उल्लेखनीय है कि गांधी विचार पदयात्रा का आगाज चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया था, जिसके उपरांत कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में लगातार दूसरे, तीसरे, चैथे और पांचवें दिन जिले के विभिन्न ग्रामों से होते हुए पदयात्रा गुजरी, इस दौरान आमसभा आयोजित कर महात्मा गांधी के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा उनके आदर्शों व नैतिक मूल्यों का संदेश ग्रामीणों को दिया जा रहा है।  पदयात्रा का समापन रायपुर के गांधी चैक में गुरूवार 10 अक्टूबर को होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने