जिले में पदयात्रा का आखिरी पड़ाव ग्राम कचना में :- पिछले चार दिनों से ग्राम कण्डेल से शुरू हुई पदयात्रा लगातार जारी है। पदयात्रा का जिले में आखिरी पड़ाव आज ग्राम कचना (विकासखण्ड-कुरूद) में रहा, जहां पर आयोजित सभा को केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा संबोधित करने के उपरांत जत्था रायपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर ग्राम राखी पहुंचा। उल्लेखनीय है कि गांधी विचार पदयात्रा का आगाज चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया था, जिसके उपरांत कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में लगातार दूसरे, तीसरे, चैथे और पांचवें दिन जिले के विभिन्न ग्रामों से होते हुए पदयात्रा गुजरी, इस दौरान आमसभा आयोजित कर महात्मा गांधी के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा उनके आदर्शों व नैतिक मूल्यों का संदेश ग्रामीणों को दिया जा रहा है। पदयात्रा का समापन रायपुर के गांधी चैक में गुरूवार 10 अक्टूबर को होगा।
गांधीजी के नैतिक मूल्यों व आदर्शों पर चलकर प्रदेश सरकार लक्ष्यों की पूर्ति कर रही: अनिला भेड़िया
जिले में पदयात्रा का आखिरी पड़ाव ग्राम कचना में :- पिछले चार दिनों से ग्राम कण्डेल से शुरू हुई पदयात्रा लगातार जारी है। पदयात्रा का जिले में आखिरी पड़ाव आज ग्राम कचना (विकासखण्ड-कुरूद) में रहा, जहां पर आयोजित सभा को केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा संबोधित करने के उपरांत जत्था रायपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर ग्राम राखी पहुंचा। उल्लेखनीय है कि गांधी विचार पदयात्रा का आगाज चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया था, जिसके उपरांत कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में लगातार दूसरे, तीसरे, चैथे और पांचवें दिन जिले के विभिन्न ग्रामों से होते हुए पदयात्रा गुजरी, इस दौरान आमसभा आयोजित कर महात्मा गांधी के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा उनके आदर्शों व नैतिक मूल्यों का संदेश ग्रामीणों को दिया जा रहा है। पदयात्रा का समापन रायपुर के गांधी चैक में गुरूवार 10 अक्टूबर को होगा।
एक टिप्पणी भेजें