गन्ना किसानों ने दिया धरना, अंतर राशि जल्द देने की मांग


अपरकलेक्टरको ज्ञापन सौपते हुए दीवाली तक बचत राशि देने की मांग

उत्तम साहू 
बालोद। जिले के गन्नाा उत्पादक किसानों ने अंतर राशि प्रति किवंटल 93रुपये75 पैसे देने की मांग को लेकर गुरुवार को नया बस स्टेंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर ए के बाजपेयी को ज्ञापन सौपते हुए दीवाली तक बचत राशि देने की मांग की है ,संघ ने कहा है अगर शीघ्र राशि नही दिया जाता है तो दीवाली के बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।सौपे गए ज्ञापन में बताया गया की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में गन्ना किसानो को प्रति क्विंटल 355 रूपये देने का वादा किया गया था लेकिन आज तक बचत राशि नही मिली हैं।बीते सत्र में सरकार द्वारा गन्ना किसानो को प्रति किवंटल 261रु25 पैसे दिया गया हैं, शेष राशि 93रु75पैसे देना बाक़ी हैं जिसे दीवाली तक देने की मांग कलेक्टर से की गई और कहा गया है दीवाली तक किसानो की बचत राशि नही दिया गया तो दीवाली के बाद जिले भर के किसानो द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। गन्नाा उत्पादक किसान संघ के उपाध्यक्ष किसान नेता कृष्णा साहू ने कहा कि जिले के दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाना में सरकार ने किसानों को गन्नाा की अंतर राशि अभी तक नहीं दिया गया है।कई बार बकाया राशि की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के अलावा एमडी को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में गन्नाा का समर्थन मूल्य 355 रु प्रति क्विंटल देने की घोषणा की गई थी, लेकिन 261रु की दर से भुगतान किया गया था।
 
गन्ने का रकबा घटा
विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य355रु देने का वादा किया था लेकिन अभी तक किसानों को नही दिया गया है इस बात को लेकर किसानों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है।किसानों का कहना है कि अगर घोषणा पत्र में किये गए वादे को सरकार पूरा नहीं करती हैं तो वे अगले साल से गन्ने की बोआई नही करेंगे और अगर समय रहते सरकार इनकी मांगो पर अमल नहीं करती तो कारखाने को चलाने के लिए दिक्कत हो जाएगी और वैसे भी बीते साल में धान का समर्थन मूल्य2500रु हो जाने की वजह से गन्ने के रकबे में कमी आई है और किसानों को पेराई के समय बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कभी मशीन की खराबी तो कभी जगह की कमी इसकी वजह से भी जिले में गन्ने की ओर किसानों का ध्यान नहीं हो रहा है और अनेक किसान गन्ने की फसल को उखाड़ कर धान की फसल लेनाशुरू कर दिए है।धरना प्रदर्शन में  उपाध्यक्ष कृष्णा राम साहू,पवन साहू,अगरसिंग साहू,मनीष हिरवानी, दुष्यंत साहू, लाल, गैंद सिंह, ओमप्रकाश, शिवचरण, जितेंद्र कुमार, चंद्रहास साहू, अमित कुमार, धनेश कुमार, उमेश कुमार साहू,यशवन्त दाऊ,मनोहर सिन्हा, देवीलाल डड़सेना, प्रेमलाल साहू,अनिल भेंण्डिया,संतोष धनकर, पुहुप राम साहू सहित बड़ी सख्या में गन्नाा किसान शामिल थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने