VDO:मगरलोड के भाजपाइयों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया


       कांग्रेस सरकार अभी से नगरीय निकाय चुनाव में हार मान गई है 

   

पवन निषाद विशेष संवाददाता 
मगरलोड (धमतरी ) । भाजपा मंडल मगरलोड द्वारा ब्लाक मुख्यालय  में नगरीय निकाय चुनाव की प्रणाली बदलने के के विरोध में एक दिवसीय  प्रदर्शन  किया।   नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यक्ष के स्थान पर अप्रत्यक्ष चुनाव और ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने भूपेश सरकार के फैसले के खिलाफ  भाजपाइयों ने कड़ा विरोध किया ।  पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष विजय यदु ने कहा कि कांग्रेस सरकार नगरीय निकाय चुनाव में अभी से हार मान गई है सरकार के कार्य योजना से जनता खुश नही है  नगरीय चुनाव में हार की डर   नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्यक्ष चुनाव के स्थान पर  अप्रत्यक्ष  चुनाव कराने जा रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करता है ।   इसके विरोध बड़ी संख्या में भाजपा  कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहशीलदार को ज्ञापन सौंपा ।
   इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शत्रुघन साहू, नरेश सिन्हा, पार्षद  भवानी यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन रोहित साहू, हिरजंय साहू,विजय यदु, नरेश अग्रवाल , डीहू राम साहू , नेमु निषाद, अश्वनी साहू , मुकेश साहू , टेकराम साहू , बेदम चौहान ,  हिरामन ध्रुव, कविता यादव, नन्दनी सिन्हा, शांति देवागन , राधा साहू  सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने