अर्जुन्दा में मनाई गई इंदिरा की पुण्यतिथि और पटेल की जयंती

 

दोनों महान विभूतियों को भुलाया नहीं जा सकता:विधायक कुंवर सिंह

 उत्तम साहू
 बालोद।छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरुवार को अर्जुन्दा स्थित विधायक कार्यालय में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी जी के पुण्यतिथि और भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार स्व. वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व को स्मरण किया गया और उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक कुंवर सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा दोनों महान विभूतियों को भुलाया नहीं जा सकता है और राष्ट्र के निर्माण में दोनों का अहम योगदान है और स्व.इंदिरा गांधी जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी।
इस दौरान अर्जुन्दा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा के कार्यकारी अध्यक्ष सेवा राम पिपरिया ,श्रीमति हिमलेश्वरी देवांगन, अशोक गजेंद्र, मोरारी अवस्थी,संतु राम पटेल, क्रांतिभूषण साहू, चुकेश्वर साहू,दिलीप देशलहरे वागीश बंजारे, अनुभव शर्मा, सुरेश गांधी, संतोष देवांगन, रोमलाल सिन्हा, सूरज साहू , रोसन सोनवानी, पुरषोत्तम मारकंडे, संतोष निषाद, सागर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने