धमतरी ,छत्तीसगढ़
के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से सुबह आशीर्वाद लेने
पहुँचे, मुलाकात के दौरान मध्य नागपुर क्षेत्र के युवा प्रत्यासी बंटी
शेळके नें युवा नेता आनंद पवार के रिश्तेदारी औऱ मध्य नागपुर क्षेत्र के
सामाजिक संपर्क से श्री बघेल जी को अवगत कराया औऱ आनंद पवार को अपने साथ
जनसंपर्क के लिए आदेशित करने का आग्रह किया।जिसे बघेल जी नें सहर्ष स्वीकार
करते हुवे आशीर्वाद देकर प्रत्यासी को पूर्ण समर्थन औऱ सहयोग देते हुवे
आनंद पवार को काँग्रेस के पक्ष में प्रचार के लिए आदेशित किया।
आज का जनसंपर्क मारवाड़ी चौक से होते हुवे इतवारा से आख़िर में
मोमिन पूरा में विशाल सभा के रूप में परिणित हो सम्पन्न हुआ, जनसंपर्क का
नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व उर्ज़ा मंत्री विलास राव
मुत्तेमवार जी नें किया।साथ मे डॉ हर्षद रणसिंह सहित छत्तीसगढ़ युवा
काँग्रेस के बहुत से पदाधिकारी सम्मिलित हुवे, अवगत हो कि बंटी शेळके
वर्तमान में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं।
एक टिप्पणी भेजें