त्यौहार के दौरान घड़ी चौक से रामबाग तक चार पहिया व तिपहिया वाहन प्रतिबंधित



  नियत पार्किंग स्थान पर वाहन रखने की अपील 


भुपेंद्रसाहू
धमतरी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए  25 अक्टूबर धनतेरस से 28 अक्टूबर गोवर्धन पूजा तक घड़ी चौक से रामबाग तिराहा तक तिपहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। धमतरी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। साथ ही वाहनों के लिए मकई तालाब, सराय स्कूल गोल बाजार व गांधी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, इन स्थानों में अपने वाहनों को खड़ी कर सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने की धमतरी यातायात पुलिस यहां की जनता से अपील की है। मुख्य मार्गों के व्यवसायियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह सामान को बाहर फैला करना रखें ज्ञात हो कि त्यौहार के दौरान शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीददारी के लिए पहुंचते हैं और ज्यादातर दुकानें मुख्य मार्गों में ही है इस वजह से जाम की स्थिति बन जाती है ।लोगों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ।हालांकि इसमें जो ऑटो प्रतिबंध किया गया है उससे थोड़ी तकलीफ जरूर हो सकती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने