भूपेंद्र साहू
धमतरी।कुरूद
ब्लाक के अंतर्गत जी जामगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक के
खिलाफ शिकायत लेकर विद्यार्थी और शाला विकास समिति के अध्यक्ष कलेक्ट्रेट
पहुंचे ।बताया कि उस शिक्षक के द्वारा बच्चों से अभद्र व्यवहार किया जाता
है ।जिसकी शिकायत पहले भी कर चुके हैं ।विद्यार्थी चैतन्या, चंचल पटेल, वेद
प्रकाश छत्रपाल ने बताया कि रोजाना बाहर से अप डाउन करती है और समय पर भी
नहीं आती है ।हिंदी सही ढंग से नहीं पढ़ाती है यहां तक कि आज दसवीं के
छात्रों को ग्रामर की भी जानकारी नहीं है ।इसकी शिकायत पहले भी कर चुके हैं
वह दूसरे शिक्षक के पद स्थापना की मांग करने लगे ।शाला विकास समिति के
अध्यक्ष ढेलू राम साहू ने बताया कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन अब
तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।विषय में बच्चों का भविष्य कमजोर हो रहा है
।वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई कर दूसरे शिक्षक की
व्यवस्था करें ।इस संबंध में कलेक्टर रजत बंसल ने शिक्षा विभाग के सहायक
संचालक को जांच के लिए कहा है।
एक टिप्पणी भेजें