एएसपी ने अपने स्टाफ के साथ मुख्य मार्ग के किया दौरा
धमतरी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एवं
यातायात प्रभारी रेवती वर्मा द्वारा सड़क मार्ग का दौरा कर सभी ग्रे स्पॉटों
एवं ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण किया गया ।
हो रही
दुर्घटना को रोकने के लिए उन सभी तथ्यों का अवलोकन किया गया एवं निष्कर्ष
भी निकाला गया,दुर्घटनाएं क्यों हो रही है,इसको कैसे रोका जाए सभी संबंधित
अलग-अलग विभागों से बात कर समस्याओं के निराकरण किया जाएगा एवं सुरक्षात्मक
उपायों के साथ एक्सीडेंट को रोकने के प्रयास किये जायेंगे।
दुर्घटना के कारणों समीक्षा एवम सुधारने हेतू प्रयासों की मिटिंग पीडब्ल्यूडी,आरटीओ.
नेशनल
हाईवे, नगर निगम एवं यातायात विभाग के साथ किये जायेंगे । समीक्षा कर ये
सर्व सम्मति से स्टॉपर,जिग जाग,इंडिकेटर बोर्ड, डिस्प्ले, रिफ्लेक्टर,
रम्पलर्स,ब्रेकर्स आदि का लगाने का कार्य किया जायेगा।
जिले ग्रे स्पॉट हैं जहाँ 500 मीटर के पैच में लगातार एक्सीडेंट की घटना होती हैं वो इस प्रकार हैं -:
नेशनल
हाईवे रायपुर जगदलपुर रोड में कुल 9 ग्रे स्पॉट हैं एवं पुराने
धमतरी-भखारा पर ,ओजस्वी नर्सिंग होम के पास,बाम्बे गैरेज, कुल 03 ग्रे
स्पॉट , एवं धमतरी सिहावा चौक से नगरी रोड में कुल 05 ग्रे स्पॉट हैं।
बाम्बे
गैरेज से सोरीद पुल ,बस स्टैंड डागा धर्मशाला,ग्राम संबलपुर से संबलपुर
पुल रिलायंस पेट्रोल पंप से नवीन ढाबा,श्यामतराई से श्यामतराई ग्राम, छाती
से पुरी मोड़, ग्राम डांडेसरा से मलिया तिराहा, पुलिया,ग्राम कोड़ापार तक कुल 16 ग्रे स्पॉट हैं ।
एक टिप्पणी भेजें