एक बार फिर चाकूबाजी से धमतरी में दहशत



नाबालिग युवती पर किया प्राणघातक हमला कर युवक फरार

भूपेंद्र साहू
धमतरी। एक बार फिर से धमतरी शहर में चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई है। अभी पिछला आरोपी पकड़ ही नहीं पाया है कि पड़ोसी वार्ड में एक युवक ने नाबालिग युवती पर प्राणघातक हमला कर फरार हो गया है ।बताया गया कि शीतला पारा वार्ड निवासी एक युवक ने एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पड़ोस की ही नाबालिग युवती पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया ।
 
घटना लगभग शाम 6:30 बजे की है जब भीड़-भाड़ क्षेत्र में  चौक में युवक ने ऐसा दुस्साहस किया है ।युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया।वहीं आरोपी युवक बस स्टैंड में अपने मोपेड को छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी कोतवाली पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व हटकेसर के शराब भट्टी के पास लाल बगीचा के एक युवक को चाकू मारा गया था जिसका आरोपी अब तक फरार है ।इसके पहले भी लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हुई है।रिसाईपारा चौक में तो  हत्या तक हो चुकी है जो चिंता का विषय है ।ऐसे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि इस पर लगाम लग सके। इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया
 

Post a Comment

और नया पुराने