पूरे रैली से 208 अभ्यर्थी जाएंगे मेडिकल टेस्ट के लिए
भुपेंद्रसाहू
धमतरी।वायु
सेना के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित सैनिक भर्ती रैली में
आशातीत सफलता प्राप्त हुई है धमतरी से 16 अभ्यर्थियों सहित आज के परीक्षा
में 86 पास हुए हैं जिन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है इस तरह से पूरे 27
जिलों से 208 कैंडिडेट भोपाल मेडिकल टेस्ट के लिए जाएंगे प्रथम चरण में 13
जिले के युवा 13 अक्टूबर को शामिल हुए थे और द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर को धमतरी
सहित 14 जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए थे
जिसमें से प्रथम दिवस 93 कैंडिडेट पास हुए दूसरे
दिन एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा और 6 असफल रहे इस तरह से 86 लोगों को सफलता
मिली और प्रथम चरण में 122 लोगों को सफलता मिली थी , इस
पूरे रैली में कलेक्टर रजत बंसल,जिला,पुलिस ,निगम प्रशासन के साथ पूर्व सैनिक परिषद के
केपी साहू सहित उनके सहयोगियों का का भी विशेष सहयोग रहा,विंग कमांडर रिपुदमन सिंह के हवाले से कलेक्टर ने बताया कि इस तरह से 208 अभ्यर्थी
इस रैली के माध्यम से वायु सैनिक बनने मेडिकल टेस्ट के लिए आगे जाएंगे जो एक अच्छी सफलता है,
एक टिप्पणी भेजें