भुपेंद्रसाहू
धमतरी।गुरुवार
की शाम अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोयना में बाइक सवार दो
युवकों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें से एक युवक की मौत हो गई
एक गंभीर हालत में बताया गया है ।ग्राम भन्सुली पाटन निवासी दो युवक बाइक
से जा रहे थे तभी भोयना के पास एक 10 चक्का ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में
ले लिया ।इस दर्दनाक हादसे में रूपेश सोनवानी की मौत हो गई है वहीं गुलशन
कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।ग्रामीणों ने बताया कि 108 संजीवनी
एंबुलेंस को फोन किया गया था लेकिन समय ज्यादा होता देख रक्तदान सेवा समूह
के शिवा प्रधान और दीपक पटेल मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल लाए ।
अर्जुनी थाना प्रभारी केएस नेताम ने बताया कि भोयना के पास हुए सड़क हादसे
में एक युवक की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है । ट्रक क्रमांक
सीजी 04 LF 7 788 धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ है घटना
के बाद ट्रक चालक नगरी की ओर भाग रहा था जिसे पीछा कर ट्रक को जप्त कर लिया
गया है चालक फरार हो गया है,आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें