VDO:20 घण्टे के बाद नरहरा में मिली लापता छात्र की लाश


बुधवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था मृतक टिकेश्वर


धमतरी/मगरलोड। नरहरा जलप्रपात में डूबे सिंगपुर के छात्र की लाश बड़ी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद मिल गई। मगरलोड पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से इस कार्य को अंजाम दिया ।लाश को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्कूली छात्र टिकेश्वर सोरी  अपने गांव के दोस्तों के साथ नरहरा कोटरवाही में पिकनिक मनाने आया  हुआ था ।पानी किनारे मृतक बैठा हुआ था की पैर  फिसल जाने  से 15 से 20 फीट वाले गहरे पानी मे गिर गया  । दोस्तों ने टिकेश्वर को बहुत बचाने को कोशिश की  लेकिन बचा नही पाया ।  लोगों ने इसकी सूचना  मोबाइल फोन के माध्यम से  मगरलोड पुलिस को दी।मृतक टिकेश्वर सोरी पिता कार्तिक उम्र 17 वर्ष निवासी सिंगपुर थाना मगरलोड स्थाई पता डूमरपानी नरहरपुर कांकेर ,12 क्लास में नरहरदेव कांकेर में पढ़ता था । इनके पिता सिंगपुर में डिप्टी रेंजर है ।
 सुरक्षा जरुरी 
 ज्ञात हो कि पर्यटन के दृष्टिकोण से नरहरा जलप्रपात को विकसित किया जा रहा है। मार्ग नहीं होने पर वन विभाग के सहयोग से सड़क का भी निर्माण शुरू हो चुका है ।वहां पर पर्याप्त लाइट और सुरक्षा के इंतजाम अब जरूरी हो गए हैं ।क्योंकि रास्ता बनने के बाद सैलानियों की संख्या बढ़ेगी और इस प्रकार की घटनाएं भी बढ़ती जाएगी ।इस मामले में वहां पर आसपास पुलिस चौकी और नरहारा में जो डेंजर पॉइंट है उन जगहों में जालियां लगाना जरूरी हो जाएगा

मगरलोड थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि  टिकेश्वर अपने  8-9 स्कूली  साथियों के साथ नरहरा जलप्रपात में पिकनीक आया था।जहां शाम पानी के बहाव के साथ बह कर  गहरे खाई में  जा गिरा ,पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मगरलोड पुलिस  ,गोताखोर  एवम गाँव वालों के मदद से पानी मे सर्च अभियान कल से ही चलाया हुआ  था। रात होने की वजह से सर्च अभियान रोक दिया गया था पुनः गुरुवार की सुबह से सर्च अभियान चलाया गया आखिरकार पत्थर में फंसा हुआ मिला लंबे समय से फंसे होने की वजह से मछलियां शरीर को नुकसान पहुंचा चुकी थी शव  का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने