पवन निषाद( विशेष संवाददाता )
मगरलोड
। अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्यवाही नही होने से नाराज ग्राम बेलोरा
के लगभग 450 ग्रामीणों ने मंगलवार को मोहदी से नगरी मार्ग पर चक्का जाम किया । ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम
मोहदी और बेलोरा के मध्य सीमा छटवा तालाब के समीप मोहदी गांव के खेलन
पटेल द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माणकिया जा रहा है अतिक्रमण रोकने व कार्यवाही
की मांग लेकर शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार एसडीएम , और कलेक्टर
जनदर्शन में किया गया था । लेकिन अतिक्रमण कारियो के ऊपर कार्यवाही नही
होने के कारण आज ग्रमीणों ने चक्काजाम करने की नौबत आ गई ।
चक्काजाम की
खबर मिलते ही तहसीलदार एच आर ध्रुव , टीआई संतोष जैन दलबल के साथ पहुँच
कर चक्काजाम को समाप्त करवाया व ग्रामीणों की मांग को सुना । तहसीलदार
ने ग्रामीणों को अतिक्रमण कारियो के ऊपर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
चक्काजाम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू सहित सैकड़ों राहगीर
फंसे रहे । बेलोरा के ग्रामीण देवकरण सेन ने बताया कि जो मकान बनाया जा
रहा वे हमारे गांव के सीमांकन में आता है । इसके अलावा मोहदी गांव के लोग
बहुत जगहों पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है इन लोगों को प्रसाशन का कोई भय
नही है । अगर अतिक्रमणकारियों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नही होता है तो
तहशील में धरना प्रदर्शन करेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें