शुभ मुहूर्त में बड़ों ने किया पूजा,बच्चों ने फोड़े पटाखे
धमतरी।
हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार दीपावली देश-दुनिया में हर्षोल्लास से मनाई जा
रही है। रविवार को सुबह से ही लोग तैयारी में जुटे हुए थे। दिनभर खरीदारी
करने के बाद शाम को शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा की गई और यही
कामना की गई कि हर वर्ग धन-धान्य से भरपूर रहे।
बच्चों में विशेषकर उत्साह
देखा गया ।नए नए कपड़े पहनने के बाद जब बड़ों ने पूजा की उसके बाद पटाखे
फोड़ने में रम गए, क्योंकि यह त्यौहार हर वर्ग के लिए होता है ।बच्चे नए
कपड़े पहनने के बाद बेहद खुश होते हैं और पटाखों में इतना रम जाते हैं कि
उन्हें पता ही नहीं होता है ।देर रात तक पटाखों की गूंज सुनाई देती रही
।लोग अपने घरों को जगमग दिए और लाइट से रोशन किए हुए थे।
सोमवार को ग्रामीण
क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा ।जिसमें पशुओं को
खिचड़ी खिला कर पूजा की जाती है ।शासन द्वारा विशेष रूप से इसे गौठान दिवस
के रूप में मनाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें