भूपेंद्र साहू
धमतरी।असत्य
पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी धमतरी अंचल में धूमधाम से मनाया गया
।मुख्य कार्यक्रम विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान में
आयोजित हुआ ।जहां पर ग्राम कोलियरी के नाट्य मंडली द्वारा रामलीला के
प्रदर्शन के बाद रावण वध किया गया ।इसके पूर्व मंच पर जनप्रतिनिधियों ने
भगवान श्री राम की आरती की । अपने उद्बोधन में विधायक रंजना साहू, महापौर
अर्चना चौबे, नगर निगम सभापति राजेंद्र शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष रामू रोहरा,
पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व नपा अध्यक्ष एन पी गुप्ता, कुंज लाल
देवांगन, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को विजयदशमी
शुभकामनाएं देते हुए शहर व क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ रखने की अपील की
।इसके बाद रावण दहन किया गया ।
आतिशबाजी की कमी महसूस हुई
हर
वर्ष रावण के पुतला दहन के बाद आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन किया जाता रहा
है। लेकिन इस बार वह आतिशबाजी नहीं दिखाई दी ।एक ही प्रकार के ऊपर फूटने
वाले रंग बिरंगे आतिशबाजी ही दिखाई दिए। लोगों को आकर्षक आतिशबाजी का
इंतजार रहा। रावण भी बमुश्किल 5 मिनट में जलकर भरभरा कर गिर गया ।जिसमें
ज्यादातर पैरा ही भरा हुआ था। आखिर में कई मुंडिया बच गई,जिसे बांस से नगर
निगम के कर्मचारियों द्वारा गिराया गया।
एक टिप्पणी भेजें