धमतरी l छत्तीसगढ़
पिछड़ा वर्ग के कल्याण संघ की बैठक रविवार को
कृषि उपज मंडी के किसान कक्षा में 27% आरक्षण को लेकर 13 तारीख दिन बुधवार
को महाबंध के संबंध में धमतरी जिला बंद को लेकर बैठक आयोजित किया राखी गई
जिसमें सर्वसम्मति से 13 तारीख दिन बुधवार को 27% आरक्षण रोके जाने के
विरोध में धमतरी बंद करने का निर्णय लिया गया है l जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज,
एससी समाज ,एसटी समाज ,सभी समाज ने बंद का समर्थन किया है l बंद के समर्थन
में सभी राजनीतिक दल ने भी बंद का समर्थन किया है
जिसमें कांग्रेस पार्टी
का जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी वह भाजपा जिलाध्यक्ष रामू रोहरा एवं
बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष आशीष रात्रि और जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स नरेंद्र रोहरा ने लिखित रूप में बंद का समर्थन किया है l घना राम साहू ने बताया कि ओबीसी एसटीएससी की
सभी लोगों को बंद के दिन 13 तारीख की प्रातः 6:00 बजे बिलाई माता मंदिर के
पास पहुंचना है और वहीं से शांतिपूर्ण ढंग से बंद करने की अपील लोगों से
करना है बैठक में मुख्य रूप से लीला राम साहू , द्वारका तारक , तपेश्वर देवांगन, केक चंद, महावीर साहू ,जेआर
सोनवानी ,आशीष रात्रे , दीनदयाल साहू ,रघुनाथ साह,ू राम विशाल साहू, नारायण
साहू ,ईश्वर नवरंग, देवराज साहू, महिपाल साहू सुदर्शन ठाकुर आरआरती संभा
कर , अशोक मेश्राम, चेतन सिन्हा, रवि सिन्हा आदि लोग थेl
एक टिप्पणी भेजें