भूपेंद्र साहू
धमतरी।शहर
के एक वार्ड में नाबालिक लड़की की हो रही शादी को बाल संरक्षण एवं पुलिस
विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दी। नाबालिग लड़की को कौशल विकास के
माध्यम से सिलाई के लिए भेजने की बात कही गई ।शहर के स्लम एरिया में रहने
वाली 14 वर्ष 11 माह की लड़की की शादी होने की जानकारी महिला एवं बाल
विकास विभाग को मिली। सूचना के आधार पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक
के निर्देशानुसार संरक्षण अधिकारी यशवंत बैस, पुलिस विभाग की एएसआई संतोषी
नेताम ,चाइल्डलाइन की नीलम साहू की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को
रोककर लड़की के आधार कार्ड अंकसूची को देखा जिसमें उसकी उम्र 14 वर्ष 11
माह थी।अधिकारियों की टीम ने लड़की के परिजनों को समझाइश दी लेकिन शादी
रोकने को तैयार नहीं हो रहे थे ।अधिकारियों ने बाल विवाह कानून अपराध होने
तथा शादी कराने वालों को 2 साल की सजा एक लाख जुर्माना होने की जानकारी
दी, तब कहीं जाकर तैयार हुए ।इस पर शपथ पत्र भी भराया गया।
एक टिप्पणी भेजें