युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी में जुटा साहू समाज, पंजीयन 15 नवंबर तक



भूपेंद्र साहू 
धमतरी l  आज तहसील साहू संघ धमतरी अध्यक्ष अवनेंद्र साहू की अध्यक्षता में की समस्त प्रकोष्ठों,कार्यकारणी व सभी परिक्षेत्रीय पदाधिकारियो की बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे आमंत्रण हेरिटेज(साहू सदन) कार्यालय रुद्री में   बैठक आयोजित हुई l जिसमें24 नवम्बर को आमदी में  होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी व अन्य विषयों पर चर्चा की गई तहसील अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने सभी  पदाधिकारियों से अधिक से अधिक मात्रा में युवक-युवतियों का पंजीयन  कराने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है l 

पंजीयन 15 नवंबर तक करा सकते हैं इस अवसर पर  तहसील साहू समाज के पीआर भेसले दीपेंद्र साहू सचिव टीका राम साहू कोषाध्यक्ष गोपाल राम साहू उपाध्यक्ष भुनेश्वरी साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमेश्वरी साहू केशव साहू तरुण साहू ललित चौधरी चंदूलाल साहू  अमरदीप हेमंत माला प्रहलाद कुमार साहू लालचंद साहू राकेश साहू बसंत साहू राम आसरा डेरु राम साहू गुलाब साहू रवि साहू किशोर साहू पीलू राम साहू मस्तराम साहू मीडिया प्रभारी माधवेन्द्र हिरवानी सहित बड़ी संख्या में  समाजजनों की स्थिति थे l 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने