फाइल फोटो |
उत्तम साहू
बालोद।
राज्य सरकार द्वारा 2500रु प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की घोषणा के
बाद जिले में धान का रकबा बढ़ गया है बीते साल की तुलना में इस वर्ष
करीब 1000 से अधिक हेक्टेयर में धान का रकबा ज्यादा है वहीं धान के कारण
गन्ने का रकबा कम हुआ है। जिले में इस साल समर्थन मूल्य पर धान बेचने के
लिए 31अक्टूबर तक की स्थिति में1लाख24हजार52किसानों ने अपना पंजीयन कराया
है।नोडल अधिकारी आर के आलेंद्र ने बताया कि इस बार धान का रकबा बढ़ गया है
और जिले के किसानों ने1,54,643.09 हेक्टेयर में धान लगाया है और धान खरीदी
1दिसम्बर से की जाएगी उन्होंने आगे बताया कि धान खरीदी केंद्रों में साफ
सफाई, बेरिकेड्स, डेनेज,आदि की व्यवस्था की जा रही हैं और पंजीयन के लिए
किसानों के लिए एक सप्ताह और बढ़ गया है ताकि जो किसान अभी तक अपना पंजीयन
नही कराए हैं वे अपना पंजीयन करा सके।
अब1दिसम्बर से होगी खरीदी
इस
बार किसानों ने धान का सही रेट मिलने के कारण धान का फसल ज्यादा लिया है
राज्य सरकार द्वारा अब 15 नवंबर के बदले 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान
की खरीदी की जाएगी ।सामान्य तौर पर 15 नवंबर से धान की खरीदी शुरू होती थी,
लेकिन इस बार सरकार ने15 दिन देरी से धान खरीदी के नए फरमान जारी किए गए
हैं ।वहीं सरकार के इस नए फरमान से किसानों की चिंता बढ़ गई है किसानों के
मुताबिक जिले में हरुणा धान की फसल पककर तैयार हो गई है और किसानों ने कटाई
भी शुरू कर दी है औऱ आने वाले दिनों में कटाई और जोर पकड़ेगा और मिंजाई भी
शुरू हो जाएगी ऐसे में किसानों को धान को सहेज कर रखने में परेशानी का
सामना करना पड़ेगा।
इस साल के 31अक्टूबर तक के अनुमानित आंकड़े
1,54,643.09हेक्टेयर में धान लेने का अनुमान
कुल पंजीकृत कृषक1,24,052
1लाख8हजार654पुराने किसान
15हजार398नए किसान
एक टिप्पणी भेजें