38 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद, आबकारी विभाग की कार्रवाई




धमतरी।  कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, धारण, विक्रय और परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज दल द्वारा कुल 38 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब बरामद किया गया। इसमें मोहंदी से सिंगपुर रोड पर तिराहा पुलिया के पास कमार डेरा मोहंदी निवासी छबिराम से हाथ भट्ठी कच्ची शराब तीन प्लास्टिक जरिकेन में लगभग 20 लीटर और इतवारी राम से तीन जरीकेन में लगभग 18 लीटर शराब शामिल है।


आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब हे कि ग्राम मोहंदी एवं दोनर के आसपास मदिरा के अवैध कारोबार की लगातार शिकायत मिल रही थी। पतासाजी के बाद आबकारी टीम धमतरी द्वारा दबिश देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने