वतन जायसवाल
बलौदाबाजार।
गाना सुनते हुए दुकान की सफ़ाई करना युवक को महंगा पड़ गया। उसके साथ साथ
आरोपियों ने दुकान के कर्मचारियों को भी जमकर पिटाई कर दी।
मामला
भाटापारा थाने का है। गत 25 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे प्रार्थी फैजान
अंसारी पिता अलाहूदिन अंसारी उम्र 27 वर्ष, भगत सिंह वार्ड भाटापारा अपनी
ऑटो रिपेरिंग दुकान जो मंडी काम्प्लेक्स में स्थित है वहां मोबाईल से गाना
चलाते हुए सफाई करने लगा। इसी दौरान वहां अवधेश उर्फ छोटू पिता स्व .
ताराचंद उम्र 20 वर्ष नेहरू वार्ड, सुनील पिता गणेश राम साहू उम्र 22 वर्ष
नयागंज वार्ड, सोनू उर्फ सुरेन्द्र दास पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष नेहरू
वार्ड, विकास उर्फ नानू पिता ईतवारी साहू उम्र 21 वर्ष नेहरू वार्ड
भाटापारा एवं 1 नाबलिग पहुँचे और फैजान से देर रात गाना चलाने के नाम पर
विवाद करने लगे।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया
कि आरोपियों ने फैजान की पिटाई कर दी साथ ही दुकान में काम कर रहे सोनू
वर्मा , शेख शहजाद को शाकब राड , वाईपर, प्लास्टिक की हथौडी से लहूलुहान कर
दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। अगले दिन
इसकी रिपोर्ट भाटापारा थाने में फैजान ने लिखवाई। जिस पर पुलिस ने सभी
आरोपियों के खिलाफ धारा 294 , 506 ( बी ) , 323 , 452 , 147 , 148 भादवि के
तहत अपराध दर्ज कर आज 6 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के
बाद वहां से जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें