जैविक खाद को बढ़ावा देने गाय के गोबर को 5 रु और गोमूत्र को 10 रु प्रति लीटर खरीदने शासन से मांग



भुपेंद्रसाहू
धमतरी।गौ ग्राम स्वालंबन अभियान के तहत सोमवार को गोपाष्टमी पर्व मनाने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। बताया कि खेतों में भारी मात्रा में रासायनिक खाद व दवाइयों के उपयोग से जहां भूमि कमजोर, बंजर हो रही है वहीं उस में ली जाने वाली फसलें खर्चीली हो रही है ।अनेक प्रकार की बीमारियों का प्रमुख कारण बना हुआ है। भारतीय नस्ल की गाय के गोबर और गोमूत्र से बनने वाले जैविक खाद से इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है ।इसलिए गोबर और गोमूत्र से बने खादों के उत्पादन व उपयोग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किसान यह मांग करते हैं कि -

*शासन गाय के गोबर गोमूत्र तथा उनके निर्मित खाद्य को उचित मूल्य देकर सहकारी समिति के द्वारा खरीदने की व्यवस्था करें 
*शासन गोबर को 5रु किलो और गोमूत्र को 10रु प्रति लीटर की दर से खरीदे 
*शासन गांव में गोबर गोमूत्र से खाद बनाने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करें और किसानों को खाद बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करें 
*रासायनिक खादों के लिए जो सब्सिडी दी जाती है उसे कम करके जैविक खाद के लिए सब्सिडी प्रदान करें और जैविक खाद का उपयोग हो इस दृष्टि से समस्त संसाधनों द्वारा प्रचार करें
* गौ आधारित जैविक कृषि उत्पाद को उचित मूल्य पर सरकार खरीदें इसके लिए अलग जैविक बाजार की व्यवस्था करें 
*गौपालन को प्रोत्साहित करने के लिए घर-घर कोठा निर्माण के लिए अनुदान देने की व्यवस्था करें ।

मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षक श्याम अग्रवाल, निर्मल बरड़िया,जिला संयोजक तीरथ राज भूटान ,जिला सहसंयोजक विनोद राव रणसिंह, गणेश कोसरिया ,खंड संयोजक ललित सिन्हा ,चेतन साहू ,चंद्रशेखर चंद्राकर ,संत कोठारी, नामदेव राय के अलावा शिवदत्त उपाध्याय, हेमराज सोनी आदि शामिल थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने